गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल :- उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य कैबिनेट द्वारा शराब के दाम घटाए जाने के फैसले को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार को अगर दाम करने कम करने चाहिए थे तो गैस के सिलेंडर और बिजली के दाम कम करने चाहिए थे परंतु सरकार उल्टे बांस बरेली जा रही है जो कि राज्य की जनता के ना तो स्वास्थ्य के हित में हैं और ना ही जनता की महंगाई से चली जा रही समस्याओं के प्रतिकूल है। उन्होंने शराब को महंगा किए जाने की वकालत की और दाम घटाए जाने को राजस्व कमाने के लिए जनता को उकसाने का एक दुखद कदम बताया।
धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड सरकार द्वारा शराब के दाम घटाए जाने को बनाया निशाना कहा शहीद भगत सिंह ने देश के लिए इसलिए कुर्बानी नहीं दी थी की शराबियों और मोबाइलों का देश बनाया जाए शराब दाम घटाने की निंदा कहा दाम घटने थे तो गैस के सिलेंडर बिजली और हाउस टैक्स के दाम घटाए जाने चाहिए थे कहा उत्तराखंड यो तो देश की आजादी और आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में सीमाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी कुर्बानियां दी थी शराब पीकर कमजोर होते जा रहे हैं उत्तराखंड के युवा नौजवान सरकार शराब नशा को बढ़ावा दे रही है ऐसे में हमारे युवा बेरोजगार साथी कमजोर होते जा रहे हैं जिससे जो नौजवान देश की रक्षा कैसे करेंगे इससे नौजवानों कल गिरेगा चरित्र देश होगा कमजोर उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की कुर्बानी का दिन है।