बाल विकास परियोजना के द्वारा खिर्सू ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

खिर्सू/श्रीनगर गढ़वाल :- बाल विकास परियोजना खिर्सू द्वारा ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, को निर्देशित किया जाता है कि पोषण अभियान के अंतर्गत पांचवा पोषण पखवाड़ा 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक प्रदेश के सभी जनपदों में मनाया जाएगा जिसके संबंध में भारत सरकार द्वारा पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जो सभी जनपदों को ईमेल के माध्यम से भेज दिये गये है।
उक्त के संबंध में निर्देशित करना है कि आपके द्वारा प्रत्येक संचालित गतिविधि (एक्टिविटी) को जन आंदोलन डेश बोर्ड पर अपलोड करवाने का कष्ट करें। जन आंदोलन डेश बोर्ड से संबंधित यूजर आईडी व पासवर्ड ईमेल के माध्यम से भेज दिया गया है।


इसी के तहत जनपद पौड़ी के ब्लॉक खिर्सू में बाल विकास प्रयोजना पूरे खिर्सू आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 20/ 03/ 2023 से 03/04/ 2023 तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सभी ब्लॉक स्तर की आंगनवाड़ी केंद्रों पर अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें मुख्यत है मोटे अनाजों के प्रयोग को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य बालक बालिका प्रतिस्पर्धा, सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों को लोकप्रिय करना सम्मिलित है।
खिर्सू बाल विकास परियोजना प्रभारी सुषमा रावत ने खिर्सू एवं ग्वाड़ की आंगनवाड़ी केंद्रों पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया उनके साथ बाल विकास की दोनों सुपरवाइजरें उर्मिला कठैत एवं उर्मिला बधानी मौजूद रहीं उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रीओं एवं सहायिकाओं से कहा कि इस पोषण पखवाड़े में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित करें जैसे ए.एन.एम, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर को बुलाकर मोटे अनाजों की विशेषता एवं गुण क्या हैं हम अपने भोजन में कैसे शामिल करते है इससे क्या लाभ है इस संबंध में आंगनबाड़ी के छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को मोटे अनाजों की गुणवत्ता के बारे में बताएं