प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश

गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल :- जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-
द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठीः-
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
चारधाम यात्रा के रूट की सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर जहाँ-जहाँ सड़कें सही करवायी जानी है, मुख्य स्थानों पर पानी की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनको समय से पत्राचार की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से करना सुनिश्चित करेंगे।
थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्र एवं CM पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अहकमात न्यायालय का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित लम्बित मालों के निस्तारण करने हेतु अभियोजन अधिकारी एवं सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित जल्द से जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन न करने एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में आने वाले ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों का नम्बर लेकर उन्हें अधिकरियों के सरकारी नम्बर, डीसीआर का नम्बर एवं आपतकालीन नम्बर डायल-112 साझा करने निर्देशित किया गया।


वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान वाहनों की नाम पट्टीका, धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन कामधेनु एवं ऑपरेशन मुक्ति आदि अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति मॉड्यूल में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया। माह फरवरी-2023 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर उपनिरीक्षक ना0पु0 कैलाश कड़ाकोटी थाना रिखणीखाल को प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा EMPLOYEE OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, वाचक विजय सिंह, आदि समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।