चारधाम यात्रा: गौचर बैरियर पर सीओ अमित सैनी ने परखी व्यवस्थाएं, 24 घंटे तैनाती के निर्देश।
आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर आज पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, अमित सैनी द्वारा गौचर में स्थापित बैरियर और पुलिस पर्यटन केंद्र का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं से संबंधित मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने गौचर बैरियर/पुलिस पर्यटन केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गौचर रजिस्ट्रेशन केंद्र के पास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड का भी अवलोकन किया, ताकि यात्रा से संबंधित सूचनाएं यात्रियों तक सहजता से पहुंच सकें।
निरीक्षण के दौरान, पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि यह जनपद में चारधाम यात्रा का मुख्य प्रवेश स्थल है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने हेतु निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस (PA) सिस्टम नियमित रूप से कार्यरत रहें। साथ ही, यात्रा वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।