साइबर और उपभोक्ता कानूनों के बारे में छात्रों को जागरूक करें – सुनील जैन

 

देहरादून (उत्तराखंड)। देशभर में उपभोक्ता जागरण के लिए कार्यरत संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की उत्तराखंड प्रांत की बैठक डीडी कॉलेज निंबूवाला गढ़ी कैंट देहरादून में सम्पन्न हुई। इस बैठक में दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर देहरादून पहुंचे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय व्यवहार अभ्यास मंडल प्रमुख श्री सुनील जी जैन व प्रांत अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले विशेष रूप से उपस्थित थे।
राष्ट्रीय व्यवहार अभ्यास मंडल प्रमुख सुनील जैन ने ग्राहक पंचायत द्वारा देश मे किये जा रहे कार्यो का विवरण देते हुए कहां कि किसी भी अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका एक राजा की तरह होती है किंतु हमारे यहां ग्राहक का शोषण कई तरह से किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य संगठित ग्राहक शक्ति खड़ी कर शोषण मुक्त समाज की रचना करना है। हमारे संगठन के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं ग्राहक पंचायत संगठन की पहुंच गांवों तक हो ऐसी प्रयास हमें करने है , छात्रों तक अपनी पहुंच बनाएं , उन्हें साइबर कानूनों के बारे में उपभोक्ता कानूनों के बारे में व उनके अधिकारों के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करें तथा उन्हें एक्टिव एक्टिविस्ट के रूप में तैयार कर सकें। हमारा छात्र सोशल मीडिया का अच्छा उपयोग करता है ।यदि हम छात्रों तक अपनी पहुंच बनाते हैं, तो वे ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं। प्रान्त में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और आगे विस्तार हेतु कार्ययोजना भी बनाई गई। संगठन विस्तार अभियान को प्रान्त में और तेज गति से चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संगठन की सभी इकाइयों में महिला जागरण के लिए महिलाओं की टीम बनाने पर जोर दिया गया। इसके पीछे ये तर्क दिया गया कि खरीदारी के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएँ आगे रहती हैं। क्योंकि वो घर की 70 फीसदी खरीदारी वही करती हैं। महिलाओं की ग्राहकी समझ अच्छी है। महिलाएँ दुकानदार से पूछती हैं, यह सामान विदेशी ख़ासकर चीन का तो नहीं है या इसकी गुणवत्ता क्या है, इसलिए महिला इकाई बनाना बहुत जरूरी है।
उत्तराखंड में संगठन के विस्तार की दृष्टि से कुछ पदाधिकारियों की देहरादून जिले के लिये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले ने जिलो में ग्राहक सम्मेलन करने तथा ग्राहक प्रशिक्षण के लिए अभ्यास वर्ग करने का प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्रीमान दरबान सिंह ने कहा कि
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, अखिल भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर रोज़गार सृजन का भी कार्य कर रहा है। संगठन का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर रोजगार दिलाने का है। शिक्षण संस्थाओं जैसे आईटीआई और अन्य ट्रेनिंग सेंटर से लोगों को प्रशिक्षित कराकर लोगों को स्वरोजगार के लिए सक्षम और नौकरियाँ भी दिलाना है, ताकि ऐसे लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उत्तराखंड के लगभग 200 विद्यालयों में अब तक कार्यक्रम किए गए हैं और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया राज्य में रोजगार सर्जन केंद्रों की स्थापना की जाएगी जिससे लोगों को अपने स्वरोजगार को करने में मदद की जाएगी ,
इस अवसर पर प्रांत महिला समन्वयक, स्वाबलंबी भारत अभियान समिति, उत्तराखंड प्रीती शुक्ला  ने कहा यह अभियान नौकरी खोजने के बजाय युवाओं में उद्यमिता विकास की भावना जगाने का प्रयास करेगा। इसके लिए स्थानीय अर्थव्यवस्था और उत्पादन को प्रोत्साहित कर रोजगार सृजित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में
स्व-सहायता समूहों, कृषकों, शिल्पकारों आदि द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विपणन की व्यवस्था बनाने के समन्वित प्रयास होंगे। विभिन्न स्थानों पर रोजगार एवं आय सृजन के अनेक सफल प्रयोग चल रहे हैं,जिसे अन्य स्थानों पर दोहराया जा सकता है। इसी तरह कई जगहों पर सहकारिता के कई सफल मॉडल भी सामने आए हैं। हमें उनसे सीखने की जरूरत है। युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को कभी-कभी तकनीकी सहायता, वित्त और विपणन की भी आवश्यकता होती है। उसके लिए भी समन्वित प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां युवाओं को उदाहरण और उद्यमियों की सफलता की कहानियों से प्रोत्साहित किया किया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें छात्रों को उद्योग के साथ जोड़ने का मार्ग भी प्रदान कर सकती है, जिससे उन्हें अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरणा मिल सकती है। इन सबके माध्यम से
युवाओं को नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। यह काम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आसानी से कर सकती है। और लोगों को स्वरोजगार सर्जन में मदद के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता आगे आएं
बैठक में प्रांत संपर्क प्रमुख कमल गुप्ता ने संगठन में महिला वर्ग की सदस्यता का प्रतिशत बढ़ाने का आव्हान करते हुये सभी उपस्थित सदस्यो का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता डीडी कॉलेज चेयरमैन एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की,
इस बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के केंद्रीय व्यवहार अभ्यास मंडल प्रमुख सुनील जैन प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले व स्वावलंबी भारत अभियान प्रांत समन्वयक श्रीमान दरबान सिंह जी भारत स्वावलंबी अभियान जिला समन्वयक देहरादून संदीप श्रीवास्तव, प्रांत महिला समन्वयक, स्वाबलंबी भारत अभियान समिति, उत्तराखंड प्रीती शुक्ला व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेश सिंह संगठन मंत्री हरिशंकर सिंह, प्रांत सदस्यता प्रमुख भूपेश त्यागी जी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान राकेश गौड़ , श्री जगदीश पचौरी , श्री राजीव कुमार , मयंक सैनी श्री सावन कुमार आदि उपस्थित थे