सहसपुर-संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और विचारों को जनसामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान” के अंतर्गत सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर विधायक श्री पुंडीर ने श्री रविंद्र सिंह (पूर्व ग्राम प्रधान, कोटड़ा संतौर), श्री मेघ सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), श्री चतर सिंह (पूर्व ग्राम प्रधान, बिधौली), श्री जय चंद्र (सेवानिवृत्त तहसीलदार) एवं श्री खिलापत सिंह (सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर) से मुलाकात कर उन्हें डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, विचारधारा और सामाजिक समरसता के संदेशों पर आधारित पुस्तिका भेंट की।
विधायक ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की नींव रखने में जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। यह अभियान युवाओं और समाज के सभी वर्गों को डॉ. अंबेडकर के मूल विचारों से जोड़ने का एक प्रयास है।
इस मुलाकात को सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।