Share this Post

रुड़की।न्यू क्लब सहारा द्वारा मां भगवती का दसवें विशाल जागरण का आयोजन विश्वकर्मा चौक स्थित हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने पहुंच माता रानी के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया।अमृतसर पंजाब से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक मनी लाडला,पावन सानिध्य गुरु जी महंत देहरादून, मन्नू दीप सहारनपुर,दीपक राणा दिल्ली के द्वारा मां भगवती के सुंदर भजनों ने भक्तगणों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।शंकर अनुरागी के संचालन में हुए विशाल जागरण में अतिथि के रूप में पहुंचे व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,समाजसेवी सतीश सैनी,भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजय अरोड़ा,युवा नेता सौरभ सिंघल,युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ भूषण शर्मा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,विशाल गांधी, योगेश गुप्ता,मनोज वर्मा व सत्येंद्र राणा आदि ने पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।सभी अतिथिगणों को सहारा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मनीष दास,सौरभ शर्मा,रोहित अग्रवाल,नवनीत कश्यप,सौरभ चौहान,निशांत राणा,सागर अग्रवाल, अमित गुप्ता,शशांक वत्स,प्रतीक गर्ग,अमित अरोड़ा,सचिन वर्मा,पंकज सक्सेना, मनीष कश्यप व अमित कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By admin