Share this Post
देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी नई फ़िल्म पॉलिसी और देवभूमि की खूबसूरत वादियों ने फिल्म निर्माताओं के लिए मुनाफे और लोकेशंस के नए द्वार खोल दिए हैं। यही वजह है कि देश की मशहूर फ़िल्म प्रोडक्शन कम्पनी साउंड स्टार्स यूके और स्मृति सहगल ने उत्तराखण्ड का रुख किया है। अपने बैनर के तले उन्होंने 100 म्यूजिक वीडियो बनाने का ऐलान किया है।
इसी क्रम में साउंड स्टार्स यूके के “कमाल करदे ओ” म्यूजिक वीडियो आज उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने रिलीज़ किया है। साउंड स्टार्स यूके के गीत “कमाल करदे ओ” की शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है, जिसमें स्थानीय कलाकारों को शामिल करते हुए उत्तराखण्ड सरकार और फ़िल्म विकास परिषद के उद्देश्य को भी ध्यान में रखा गया है।
साउंड स्टार्स यूके की निर्माता स्मृति सहगल ने बताया कि हम उत्तराखण्ड की सभी अनदेखी लोकेशन पर अपने ज्यादातर गीतों की शूटिंग करेंगे। इन गीतों में स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका दिया जाएगा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के फ़िल्म डेस्टिनेशन के विजन पर फ़िल्म और म्यूजिक एल्बम का निर्माण होगा।

By admin