देहरादून- सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सेलाकुई स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स से सेलाकुई – आईएसबीटी – परेड ग्राउंड रूट पर संचालित होने वाले 4 नई सिटी बसों का फ्लैग ऑफ किया।
विधायक ने इस दौरान कहा की क्षेत्र की जनता को आवागमन संबंधित समस्या से राहत दिलाने के लिए उक्त बसों का संचालन शुरू किया गया। ये बसें सेलाकुई से सिंहनीवाला, पेलियो, बड़ोवाला, माजरा होते हुए आईएसबीटी एवं परेड ग्राउंड रूट पर आवागमन करेंगी, जिससे निश्चित रूप से उपरोक्त क्षेत्र एवं आस पास की जनता को इसका लाभ मिलेगा । क्षेत्रवासी काफी समय से इस रूट पर बस संचालन की मांग कर रहे थे जिसका संज्ञान लेते हुए उपरोक्त बसों का संचालन शुरू कराया गया हैं।
शिमला बायपास पर बसे विभिन्न ग्रामों के काफी लोग सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री या अन्य पर काम करते है। आईएसबीटी परेड ग्राउंड वाले क्षेत्र में भी अधिकांश लोगों का कार्य स्थल है। इन बसों का संचालन शुरू होने से अब वे लोग बसों के माध्यम से आसानी से अब अपने कार्य स्थल एवं घर के बीच आवागमन कर पाएंगे।
इस दौरान नगर पंचायत सेलाकुई अधिशासी अधिकारी भजन लाल आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, शूरवीर सिंह चौहान, यशपाल नेगी, अनिल नौटियाल, भगत सिंह राठौर, विजय बर्थवाल, वीके शर्मा, विनोद पाल, शरद रावत, पार्षद गोविंद गुसाईं, विजय बिष्ट, हरीश चौहान, बीर सिंह रावत, बलबीर गुसाईं, निखिल गुसाईं, प्रकाश भट्ट, बल बहादुर थापा, नरगिस कश्यप, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।