Share this Post

सहसपुर-ग्रामसभा राजावाला, विधानसभा सहसपुर में अमर शहीद टीकम सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शहीद टीकम सिंह जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विधायक पुंडीर ने इस अवसर पर कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। हमारे देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर सैनिकों को हम कभी नहीं भूल सकते। उनके हौसले, धैर्य, संयम और संकल्प को देखकर आज हम यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत माता की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकती।”

इस मौके पर शहीद टीकम सिंह जी के परिवार के सदस्य, जैसे उनके पिता श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी, माता श्रीमती मनोरमा नेगी जी, पत्नी श्रीमती दीप्ति नेगी जी, (आइ.टी.बी.पी. डी.आई.जी.) मनु महाराज जी, (आई.टी.बी.पी. आई.जी.) गुंजियाल जी, यशपाल नेगी जी, सुखदेव फर्षवाण जी, सुरेश पाल जी, विजय अग्रवाल जी, जगदीश नेगी जी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

By admin