विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत अटकफार्म, जगतपुर खादर एवं दूधई में पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया

सहसपुर- विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत अटकफार्म, जगतपुर खादर एवं दूधई में पेयजल योजना निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

अटकफार्म में ₹ 494.51 लाख की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य संपन्न होगा। जिस से अटकफार्म, कैंचीवाला, तेलपूरा अपर एवम लोअर क्षेत्र की लगभग 5 हजार जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा ।

दूसरी ओर जगतपुर पेयजल योजना का निर्माण कार्य ₹107.76 लाख की धनराशि से पूर्ण होगा जिससे क्षेत्र के लगभग 1000 ग्रामवासी लाभान्वित होंगे।

दुधई पेयजल योजना का कार्य ₹92.74 लाख की लागत से पूर्ण होगा जिससे दुधई और रेतीवाला के लगभग 1000 ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

योजना में नलकूप छिद्रन, सतही जलाशय निर्माण, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण एवं मरम्मत, पाइप लाइन बिछाने का कार्य, घरेलू जल संयोजन , तत्संबंधी कार्य आदि सम्मिलित हैं। इसके अलावा कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोक पिट, सेमी सर्कुलर ड्रेन निर्माण, चाल खाल निर्माण, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, रिचार्ज पिट निर्माण, पशुचराई का निर्माण कार्य आदि भी सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा की हर घर तक जल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर हैं। विधानसभा सहसपुर में भी हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर संबंधित ग्रामवासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और पेयजल की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी। विधायक ने जल संस्थान के अधिकारियों को समय के साथ पेयजल योजना के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने विधायक का आभार और धन्यवाद वक्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता बीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता भंडारी समेत जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, यशपाल नेगी, ग्राम प्रधान अटक फार्म सुनीता देवी, ताराचंद, ग्राम प्रधान दुधई धीरज रावत, उप प्रधान प्रतिमा, ग्राम प्रधान तिलवाडी पूर्णिमा देवी, विनीत रावत, अनुज रतूड़ी, सिकंदर, पूनम सेमवाल, चरण सिंह, राजेश मल्ल, ज्ञान सिंह नेगी, रघुवीर सिंह, महिपाल सिंह, साधु राम, जगदीश प्रसाद सेमवाल, भरत सेमवाल, बाल बहादुर थापा, हरीश चौहान, राजू थापा, शरद रावत, मदन मोहन खंतवाल, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रमवासी भी उपस्थित रहें।