Share this Post

स्मार्ट वार्ड 31 कौलागढ़ में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि रहीं कैंट विधायक सविता कपूर, पूर्व महापौर गामा सहित कई गणमान्य हुए शामिल

 

समिधा गुरुंग के संयोजन में हुआ आयोजन
पूर्व पार्षद समिधा गुरुंग की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो गई थीं। क्षेत्र की समितियों और युवाओं ने एकजुट होकर आयोजन को भव्य रूप दिया।

प्रसाद और व्यंजन वितरण से बनी उत्सव की मिठास
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को पारंपरिक व्यंजनों और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने एकजुट होकर पर्व की मिठास को साझा किया।

युवाओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका
प्रेमपुर माफी युवा समिति ने मंच संचालन से लेकर व्यवस्था तक में सक्रिय भूमिका निभाई। युवाओं की भागीदारी ने आयोजन को ऊर्जा और अनुशासन प्रदान किया।

हरिशंकर सिंह 

देहरादून। स्मार्ट वार्ड 31 कौलागढ़ में शुक्रवार को होली मिलन एवं होलिका दहन समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद समिधा गुरुंग, नाग मंदिर पूजा समिति प्रेमपुर माफी एवं प्रेमपुर माफी युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर रहीं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, भाजपा युवा नेता अतुल कपूर, संतोष कोठियाल, अनिल डबराल, सुरेन्द्र रावत, पदम तिवारी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में होलिका दहन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। क्षेत्र की महिलाओं एवं युवाओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस आयोजन में शामिल हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।

नाग मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सागर गुरुंग ने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग और आशीर्वाद से ही यह आयोजन सफल और भव्य हो सका है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए पारंपरिक व्यंजन एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। आयोजन में पूरे क्षेत्र का माहौल उमंग और उल्लास से सराबोर रहा।

 

By admin