सहसपुर-विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत कोटड़ा कल्याणपुर एवं ग्राम पंचायत तिलवाडी में पेयजल योजना का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत कोटड़ा कल्याणपुर में ₹ 106.32 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण पूर्ण किया जाएगा।
वही तिलवाड़ी पेयजल योजना का कार्य ₹ 172.96 लाख की लागत से पूर्ण होगा।
दोनो ग्राम पंचायतों में क्षेत्रवासियों ने इस दौरान विधायक को पुस्पगुछ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर विधायक का आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया।
योजना के अंतर्गत नलकूप निर्माण, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण व मरम्मत एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य शामिल हैं।
साथ ही कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोकपित निर्माण, सेमीसर्कुलर ड्रेन निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, चाल खाल निर्माण, पशुचराई निर्माण, रिचार्ज पीट का कार्य आदि सम्मिलित हैं।
इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता बीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता भंडारी समेत जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, ग्राम प्रधान तिलवाडी पूर्णिमा नेगी, विनीत नेगी, ग्राम प्रधान कोटड़ा कल्याणपुर, सहसपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, भगवती बेलवाल, राजपाल, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें