पुलिस अधीक्षक चमोली  ने किया थाना गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण

चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली  ने किया थाना गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा  थाना गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  द्वारा थाना परिषर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, आगंतुक कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, थाने मे लगाये गये सीसीटीवी, थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टर, अस्लाहो एवं आपदा संबंधी उपकरणो का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तत्पश्चात  द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिए गए-

1.सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा गार्द कमान्डर उप0नि0 सुमित बन्दुनी के नेतृत्व में सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

2.थाना परिसर का भ्रमण करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा थाना कार्यालय, बैरक, हावालात, बाल थाना, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पाए जाने पर पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी।

3.महोदय द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से शस्त्राभ्यास के साथ शस्त्रों के खोलने-जोड़ने की ड्रिल करायी गई तथा समस्त उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के बारे में बेसिक जानकारी रखने व तथा नियमित रूप से शस्त्राभ्यास कराये जाने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई किये जाने हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक को निर्देशित किया गया।

4.थाने में मौजूद आपदा उपकरणों व सरकारी सम्पत्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रत्येक पुलिस कर्मी को आपदा उपकरणों के संचालन व आपदा उपकरणों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करने हेतु आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

5. मालखाने का निरीक्षण के दौरान  न्यायालय से निस्तारित हो चुके मुकद्दमें जिनमें अपील अवधि समाप्त हो चुकी है से सम्बन्धित मालों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. थाने के CCTNS कार्यालय व अन्य अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आनलाइन पोर्टलों पर आने वाली शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए।

7. महिला हेल्प डेस्क की पत्रावालियों का अवलोकन करते हुए महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लम्बित शिकायतों व गौरा शक्त्ति एप में थाने स्तर पर किये गये रजिस्ट्रेशन व गौरा शक्ति एप पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा- निर्देश निर्गत किये गये।

8. थाने में जनपद व मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपरेशन कामधेनु और अधिक प्रभावी बनाये जाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाये के दिशा-निर्देश दिए गए।

9. थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षकों को आवटिंत विवेचनाओं व लम्बित विवेचनाओं की जानकारी लेते हुए लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने, प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को बेवजह देरी निस्तारित करने, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये।

इस दौरान दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक सुमित बंदुनी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।