Share this Post

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

देहरादून, 8 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दीपाली फाउंडेशन द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विजय पार्क एक्सटेंशन, गली नंबर 05, देहरादून में आयोजित हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित की गईं महिलाएँ

कार्यक्रम में निम्नलिखित महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया:

1. दुर्गा भंडारी

2. हेमा भंडारी

3. मंजू रावत

4. सरोज रावत

5. पुष्पा बिंजोला

6. देवास वारी धस्माना

7. तारा देवी

8. ममता असवाल

9. नीरू गोयल

10. शांति रावत

11. अनीता असवाल

12. रेखा रावत

13. निशा भंडारी

14. सरोजनी असवाल

 

शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए निम्नलिखित शिक्षाविदों और समाजसेवियों को “शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया:

1. डॉ. सुमन चौहान (शिक्षाविद)

2. डॉ. बबीता सहोत्रा (शिक्षाविद एवं समाजसेवी)

3. श्रीमती मंजू कौशिक (पार्षद, नगर निगम देहरादून; शिक्षाविद एवं समाजसेवी)

 

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की भूमिका समाज को सशक्त और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।

दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला का संदेश

इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती प्रीति शुक्ला ने सभी अतिथियों, सम्मानित महिलाओं और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,
“इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब हम एक-दूसरे को सहयोग दें और आगे बढ़ने की प्रेरणा दें। हमारी कोशिश है कि हर वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर उन महिलाओं को सम्मानित किया जाए, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया है।”

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

इस अवसर पर वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वावलंबन और समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने हक के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।

समापन

कार्यक्रम का समापन श्रीमती प्रीति शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, सम्मानित महिलाओं और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को सराहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

By admin