श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 110 एमबीबीएस पासआउट डॉक्टरों को मिली जूनियर रेजिडेंट के रूप में तैनाती
प्रदीप कुमार श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पासआउट एमबीबीएस बैच 2019 के 110 एमबीबीएस पूर्ण कर की एक साल की इंटर्नाशिप उपरांत जूनियर रेजिडेंट पर तैनाती मिली है। जिनमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 56 जूनियर रजिडेंट के रूप में अपनी सेवाएं शुरु करेगे।जबकि 44 अल्मोड़ा तथा 10 पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देगे। शासन के निर्देशानुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित काउंसिलिंग के बाद जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में सेवाएं देने के लिए चयनित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत की अध्यक्षता में आयोजित काउंसिलिंग में 110 पास आउट चिकित्सको को जूनियर रेजिडेंट के रूप में तैनाती मिली। प्राचार्य ने बताया कि दूसरी बार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पासआउट चिकित्सक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में भी सेवाएं देगे। जिससे नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानक भी पूरे होगे। उन्होने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जूनियर रजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग के दौरान चिकित्सको को मेडिकल कॉलेजों का आंबटन किया गया। इस तरह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पासआउट प्रशिक्षित चिकित्सक प्रदेश के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालयों में भी अपनी सेवाएं देगे। प्राचार्य ने सभी नवनियुक्त जूनियर रजिडेंट चिकित्सको को मरीजों के हित में बेहतर सेवाएं देकर अपना,परिवार का व प्रदेश का नाम रोशन करने की भी शुभकामनाऐ दी। काउंसिलिंग टीम मे चिकित्सा अधीक्षक डा.अजेय विक्रम सिंह,विभागाध्यक्ष सर्जरी डा.बेअंत सिंह,प्रतिनिधि मेडिसिन विभाग डा.प्रद्युमन उपस्थित रहे।