हरिद्वार। आज उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर में कल दिनांक 25 फरवरी को आयोजित होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह की शोभा यात्रा (प्रोसेशन) का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति अरुण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव रामजीशरण शर्मा के निर्देशन में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय समस्त फैकल्टी के डीन, तीनों परिसर के शिक्षकों ने प्रोसेशन का मोकड्रिल किया। प्रोसेशन में बैंड के ऑडिटोरियम भवन से मालवीय सभागार तक मार्च किया गया। अभ्यास के उपरांत कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की बनाई गई समितियां की एक संयुक्त बैठक कुलसचिव रामजीशरण शर्मा द्वारा की गई जिसमें दीक्षांत समारोह के भव्य एवं यादगार आयोजन बनाने के लिए माइक्रो प्लानिंग की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को यथायोग्य निर्देश दिए गए। विदित ही है कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय आयुर्वेदिक शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्रमें अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापितहै। इसके ऋषिकुल एवं गुरुकुल परिसर 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं। यह विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम मे उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल महोदय लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), एवं श्री पुष्करसिंह धामी जी मुख्यमंत्री पधारेंगे। मा०राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह संपन्न किया जाएगा। कल कार्यक्रम में कुलगीत एवं मुख्य अतिथि, अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरण एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।उनके द्वारा 70 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद परीक्षा में टॉपर 18 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल की उपाधि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों, विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों के डायरेक्टर, प्राचार्यों एवं विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने स्थानीय दैनिक समाचारपत्रों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मीडिया संस्थान, सभी पत्रकारो से भी कार्यक्रम के प्रचार एवं प्रसार में सहयोग करने का आवाहन किया