सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व मे पिटकुल को मिली उच्चतम रेटिंग, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, नार्थ ईस्ट के साथ उत्तराखंड ए प्लस प्लस रेटिंग
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी
देहरादून। उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी के मार्गदर्शन मे पीसी ध्यानी द्वारा पिटकुल मे एमड़ी का चार्ज संभालते ही पिटकुल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है है। एक तरफ जहाँ यूपीसीएल सैकड़ो करोड़ के घाटे मे है दूसरी और पिटकुल ने 2023-24 141.67 करोड़ का लाभ अर्जित किया पिटकुल ने लाभ के जरिए अपनी रेटिंग में बड़ा सुधार किया है। पिटकुल को मिली इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र ध्यानी ने अधिकारियो कार्मिको को बधाई दी।एमड़ी ने कहा की सीएम पुष्कर सिँह धामी के कुशल नेतृत्व और समय समय पर समीक्षा बैठको मे दिए दिए मार्गदर्शन एवं मुख्य सचिव व सचिव ऊर्जा के बहुमूल्य सहयोग से पिटकुल को देश की चार अन्य पारेषण कम्पनियो के साथ सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पिटकुल लाभ अर्जित करने के कारण वित्तीय आंकड़ों के आधार पर आरईसी ने पिटकुल की रेटिंग को उच्चीकृत करते हुए उच्चतम क्रेडिट रेटिंग ए प्लस प्लस निर्धारित की। ये रेटिंग अभी तक देश के चार पॉवर ट्रांसमिशन कंपनियों को ही प्राप्त थी।
ए प्लस प्लस रेटिंग से मिलेगा लाभ
रेटिंग ए प्लस प्लस से अब पिटकुल को योजनाओं 0.50 प्रतिशत ब्याज दर में कटौती का लाभ मिलेगा। जिसका लाभ आम जनता को बिजली दरों में राहत के रूप में मिलेगा। नए सब स्टेशन, नई बिजली लाइनों के निर्माण में मदद मिलेगी। ट्रांसमिशन सिस्टम मजबूत होगा।
प्रबंध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि ऊर्जा विभाग और पिटकुल ने मिल कर ट्रांसमिशन सिस्टम के लक्ष्यों को पूरा करने को जो इन्वेस्टमेंट प्लान बनाया है, उस पर अब काम तेजी के साथ आगे बढ़ सकेगा। प्रबंध निदेशक ने अफसरों को परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।