प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल।आज ए एम ज़ी फ़िल्म उत्तराखंड के लिये गढ़वाली लघु फ़िल्म ‘अगी क्य’ का शुभारम्भ श्रीनगर के प्रसीद नागेश्वर मंदिर से किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत नितिन पुरी तथा भगीरथी कला संगम के वरिस्ट सदस्य दिन बन्धु चौहान एवं भगवती प्रसाद पुरी ने फ्लैप चलाकर शुभारम्भ किया।फ़िल्म के निर्देशक एवं कहानी लेखक मदन गडोई ने बताया कि भगीरथी कला संगम से बनने वाली इस फिल्म में दिखाया जा रहा है कि शराब या नशा हमारे गढ़वाल के लिए कितना घातक है। किस तरह परिवार के परिवार नशे के चूंगल में फंस रहे हैं।इस फिल्म में मुख्य भूमिका मुकेश नौटियाल,नीलम,संजय मेहरा,धर्मेंद्र,राजेंद्र ब्रतवाल, संजय कोठरी,पझेंद्र रावत,रवि पुरी,भगत सिंह बिष्ट,गणेशी भंडारी,भावना बिष्ट,हैं।इस अवसर पर पूर्व मंडलीय अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र रावत,हरेंद्र तोमर,किशोरी नौटियाल हरिश आदि उपस्थित रहे।