देहरादून -नशा तस्करों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस
अवैध मादक पदार्थों के साथ 01 नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे,
अभियुक्त के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद,
थाना नेहरू कालोनी
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के #”ड्रग_फ्री_देवभूमि_2025″ के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 05/02/2025 को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बायपास फ्लाईओवर के नीचे से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त संजय साहनी पुत्र अर्जुन साहनी निवासी ग्राम लखनीपुर महेश पट्टी, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार को 03 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 51/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो स्वंय भी नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु उसके द्वारा नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों से थोडी-थोडी मात्रा में उक्त गांजे को सस्ते दामों में खरीदा गया था, जिसे वो महंगे दामों में अन्य नशे के आदि व्यक्तियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।