मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की महानता को दर्शाता है,पाश्चात्य सभ्यता से रहें दूर, मेयर गौरव गोयल

रुड़की।युवा सेवा संघ,रुड़की शाखा द्वारा भव्य मातृ-पितृ पूजन समारोह ढंडेरा में आयोजित हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में माता-पिता एवं बच्चे मौजूद रहे।अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने बापू आसाराम के द्वारा प्रेरित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव समाज एक नई दिशा प्रदान की करता है तथा इससे बच्चों का भविष्य संवरेगा।उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर माता-पिता की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेने की आवश्यकता है ना कि वैलेंटाइन डे मनाने की।युवा सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिंह राणा ने कहा कि हम चौदह फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाएं तथा पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहे।इस अवसर पर संस्कार सभा के प्रभारी शुभम सुदर्शन,केतन पटेल,अभिषेक त्यागी, महिला उत्थान मंडल अध्यक्ष पवन रेखा,मंदोदरी,मीरा त्यागी,हिमानी,राशि, धर्मपाल सैनी,हरेंद्र रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।ढंडेरा स्थित अशोकनगर में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंखें माता-पिता के पवित्र प्रेम के भाव को देखकर नम हो गई,यह दृश्य बड़ा ही विलक्षण और विहंगम था।