SSP देहरादून के प्रयासों से पुलिस कर्मियों के लगा फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प,
ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए थाना क्लेमेंटाउन में लगाया गया हेल्थ कैम्प,
हेल्थ चैकअप कैम्प में पुलिस कर्मियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए किया गया प्रेरित,
थाना_क्लेमेनटाउन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के कल्याणार्थ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 02-02-25 को थाना क्लेमनटाउन परिसर में ग्रफिक एरा अस्पताल के सहयोग से पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान अनुभवी चिकित्सकों, जिसमें मुख्य रूप से फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी टीम के साथ पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से दूर रहने के उपाय बताते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। फ्री मेडिकल कैम्प में थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों द्वारा मुख्यतः शुगर, ब्लड प्रेशर, ECG,नेत्र सम्बन्धी रोगों का फ्री चैकअप कराया गया। इसके अतिरिक्त कैम्प मे महिला चिकित्सक व महिला नर्सिंग स्टॉफ द्वारा पुलिस की महिला स्टाफ व पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थय परीक्षण करते हुए उन्हें निःशुल्क दवाइयों उपलब्ध कराई गयी।