Share this Post
SSP देहरादून की नई पहल
देहरादून -नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ- साथ नशे के आदि व्यक्तियों को नशे के दलदल से बाहर निकालने के हर संभव प्रयास करती दून पुलिस,
एक आदतन ड्रग एडिक्ट्स को भर्ती कराया नशा मुक्ति केन्द्र में,
थाना राजपुर
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के निर्देशों पर सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए नशे के शिकंजे से युवाओं को बाहर निकालने के प्रयास कर रही है।
 इसी क्रम में दिनांक 13-01-2025 को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देर रात्री पुलिस टीम द्वारा मसूरी डायवर्जन पर रोका गया, जो काफी नशे में था। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि वह नशे का आदी है तथा पूर्व में भी नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती रहा था तथा कुछ माह पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर आया था। युवक की स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा युवक के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उसके घरवालों से सम्पर्क कर उक्त बालक को नशा मुक्ति केन्द्र में भेजने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त युवक के परिजनों से संपर्क करते हुए परिजनों के माध्यम से उक्त युवक को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया गया।

By admin