चमोली,जनपद चमोली पुलिस द्वारा “ऑपरेशन कामधेनु” के तहत आमजन को किया जा रहा लगातार जागरुक, पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु जनपद स्तर पर “ऑपरेशन कामधेनु” की शुरूवात की गयी है। जनपद पुलिस द्वारा गोपेश्वर स्थित लीसाबैंड गौ सदन में पशुपालन विभाग के सहयोग से 23 गायों पर टैग लगाया गया तथा गौ सदन की स्वामिनी को अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा न छोड़े जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध हो जाता है साथ ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने की पूर्ण सम्भावनायें बनी रहती हैं साथ ही बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नही कराया जाता है या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। जनपद चमोली पुलिस द्वारा “ऑपरेशन कामधेनु” अभियान लगातार जारी हैं। इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल,हे0का आशुतोष नौडियाल, कां0 राहुल जोशी व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं के अधिकारी कर्म0 मौजूद रहे।