विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भुड्डी पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भुड्डी पेयजल योजना निर्माण कार्य का विधिवत पूजार्चन कर शुभारंभ किया। पेयजल योजना का कार्य 1046.04 लाख ₹ की लागत से पूर्ण किया जाएगा, जिससे ग्राम भूडपुर, रतनपुर, नयागांव, गणेशपुर, भुड्डी, झीवेरहेड़ी, मिलिमिल चौकी और चकमंशा के लगभग 20 हजार ग्रामवासियों को लाभ होगा।

विधायक ने इस दौरान कहा की उनके द्वारा भुड्डी पेयजल योजना का कार्य “जल जीवन मिशन कार्यक्रम” के तहत स्वीकृत कराया गया है। योजना के पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत भुड्डी व आस पास के क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा और उन्हे स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।

योजना के अंतर्गत पेयजल संबंधित कार्यों की कुल लागत 987.84 लाख ₹ है और कंजर्वेशन वर्क की कुल लागत लगभग 61.73 लाख ₹ हैं।

योजना में भुड्डी और चक्मंशा में स्थित पूर्व निर्मित 100 कि०ली० क्षमता के आरसीसी ऊर्ध्व जलाशय की लीकेज मरम्मत, रतनपुर, भूडपुर, चक मंशा, झीवेरहेडी, मिलमिल चौकी, नयागांव, गणेशपुर, और भुड्डी में पाइप लाइन बिछान, झीवरहेड़ी और गणेशपुर में नलकूप एवम ऊर्ध्व जलाशय निर्माण आदि कार्य सम्मिलित हैं।

विधायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी परिवार पेयजल से अछूता न रहे इसके लिए वे अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने इस दौरान मौजूद विभागीय अधिकारियों गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से लक्ष्यों के अनुसार पेयजल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोमल, नीटू सिंह, विजय हिमालयन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, BDC गुलशन रावत, दुनीचंद राणा, बलदेव गोदियाल, अनिता ठाकुर, संजय भट्ट ,आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें