एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर जागरूकता अभियान लगातार जारी।
एएनटीएफ/साईबर सेल/ स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा नशा मुक्ति/ साइबर अपराधो से बचाव हेतु चलाया अभियान
देहरादून – भवानी इंटर कॉलेज बल्लूपुर तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग में छात्रों को किया जागरूक।
नशा मुक्त देवभूमि की परिकल्पना को सार्थक सिद्ध किये जाने हेतु आम जनमानस से परस्पर सहयोग का किया आहवाहन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा नशा मुक्त देवभूमि_उत्तराखण्ड 2025 की परिकल्पना को सार्थक करने एंव आमजन को साईबर अपराधो से बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई:-
SSP देहरादून के निर्देशों के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 19-12-2024 को एएनटीएफ/साईबर सेल की टीमों ने मिलकर बल्लूपुर देहरादून स्थित भवानी इंटर कॉलेज देहरादून जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एएनटीएफ की टीम द्वारा छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध मे जागरूक किया गया एवं सभी छात्रों को नशे के विरूद्ध जागरूक होते हुए नशे दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों से आहवान किया गया कि उत्तराखण्ड को नशा मुक्त देवभूमि बनाने में छात्रों का सहयोग अपेक्षित है तथा छात्रो से अपने आस पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों अथवा अवैध गतिविधियों के विषय में जानकारी की सूचना देने हेतु बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा भवानी बालिका इण्टरमीडियेट कॉलेज बल्लूपुर देहरादून में अध्य्यनरत्त एवं बी0एड0 प्रशिक्षणरत्त छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराध/बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एंव उन्हें साईबर क्राईम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाईन नम्बर 1930 ,- NCRP portal, cybercrime-gov-in आदि सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गयी एवं यह जानकारी अपने परिवारजनो व आस-पास के लोगो से भी साझा करने हेतु बताया गया। साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा निम्न उपाय साईबर अपराधों से जागरुक रहने के बताये गयेः-
1- ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
2- सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
3- अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें
4- अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें
5- ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें
6- पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें
7- ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें
8- साईबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें
9- ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें
कोतवाली नगर
अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चौकी लक्खीबाग क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को नशा मुक्त अभियान व ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले प्रशनों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी शान्त किया गया। इसके अतिरिक्त नशा मुक्त अभियान को और सुदृढ बनाये जाने हेतु उपस्थित विद्यार्थियों/शिक्षकगण से सुझाव लेते हुए अपने विचारों का आदान प्रदान किया गया।