Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home1/galaxk5j/viratnewschannel.com/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 116
Share this Post

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल।कीर्तिनगर टैक्सी स्टैंड पर सभी टैक्सी चालकों ने मूल निवास 1950 एवं भू कानून लागू के जाने को लेकर कीर्तिनगर क्षेत्र में प्रस्तावित ब्लॉक स्तरीय महापंचायत को समर्थन देने की बात कही है,टैक्सी यूनियन के सदस्यों से समर्थन मांगने पहुंचे गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी एवं कीर्तिनगर ब्लॉक के युवा नेता चंद्रमोहन चौहान ने बताया की कीर्तिनगर क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को मूल निवास एवं भू कानून की मांग को तेज़ करने के लिए एक ब्लॉक स्तरीय महापंचायत आयोजित की जा रही है,जिसमें अभी तक प्रधान संगठन एवं कहीं पूर्व जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन पहले ही इस महापंचायत को दे दिया है वही आज अलकनंदा टैक्स यूनियन के साथियों ने भी इस महापंचायत को अपने समर्थन देने की घोषणा की है,यूनियन के अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने बताया की जिस प्रकार से राज्य आंदोलन के दौरान हर वर्ग के लोगों ने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी ठीक उसी प्रकार से आज हर उत्तराखंडी को मूल निवास एवं भू कानून के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन कीर्तिनगर के सभी चालक इस मांग को समर्थन करते है एवं कीर्तिनगर ब्लॉक की समस्त जनता से इस महापंचायत में शामिल होने का आवाहन करते हैं।इस मौके पर अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार,भीम सिंह,रविन्द्र चौहान,पंकज पंवार,दीपक नेगी, जगदीश रावत दिनेश रावत,मकान सिंह डुंगरियाल,संदीप चौहान,प्रदीप रावत,जगदीश सिंह कैंतुरा,संदीप सिंह चौहान,उदय सिंह चौहान,अजयपाल सिंह चौहान,दलीप रावत,गंभीर सिंह कैंतुरा,सोनी भंडारी दिनेश रावत, हिम्मत सिंह मेहरा,अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

By admin