Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home1/galaxk5j/viratnewschannel.com/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 116
Share this Post

देहरादून-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में अमर उजाला द्वारा आयोजित किए गए उत्तराखंड उदय सम्मान समारोह-2024 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले उत्तराखंड के 26 लोगों को उत्तराखंड उदय सम्मान- 2024 से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग उद्यमशीलता  से  अपनी प्रगति के साथ-साथ उत्तराखंड की  प्रगति में भी मिलजुल कर योगदान करते रहें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमशीलता का बेहतर माहौल है। पंतनगर, सितारगंज, हरिद्वार, सेलाकुई जैसे  हमारे पास बड़े इंडस्ट्रियल एरिया हैं। कहा की सरकार ने इन्वेस्टर समिट के माध्यम से बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित किया है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मा. प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के अंदर जो 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है उनमें से एक औद्योगिक स्मार्ट सिटी उत्तराखंड को मिली है। इससे उत्तराखंड औद्योगिक दृष्टि से भी एक बेहतर गंतव्य बनकर उभरेगा। यहां पर उद्यमशीलता का माहौल इस कारण से भी बेहतर है क्योंकि हमने कानून व्यवस्था से जुड़े हुए बहुत बड़े निर्णय लिए हैं तथा सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि की प्रेरणा से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे पास एक सुअवसर है जब हम 25 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं तथा हम देशभर में उन राज्यों में शुमार हैं जो प्रत्येक सेक्टर में तेजी से विकास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और अमर उजाला इस भूमिका को लगातार बखूबी निभा रहा है। कहा कि इस संस्थान ने आज बहुत ही शानदार कार्य किया है जब उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे बेहतर कार्य करने वाले लोगों को एक जगह एकत्रित किया है।
उन्होंने अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक सरकार की आवाज, उसके निर्णय और योजनाओं को इसी तरह से  पहुंचाते रहने का भी आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक जनमानस  लाभान्वित हो सके।
आयोजक संस्थान अमर उजाला से संपादक देहरादून अनूप वाजपेई और यूनिट हैड पंकज शर्मा द्वारा कार्यक्रम का क्रमशः शुभारंभ और समापन संबोधन किया गया।
इस दौरान सम्मान समारोह में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी,  अमर उजाला से राकेश खंडूरी सहित अमर उजाला के विभिन्न कार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।

By admin