काशीपुर, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रदेश के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में काशीपुर विकासखंड और नगर के संयुक्त बैठक तथा जसपुर मंडी समिति में जसपुर विकासखंड और नगर किस संयुक्त बैठकर हुई ,जिसमें 19 दिसंबर किसान गर्जना रैली दिल्ली रामलीला मैदान में लाभकारी मूल्य को प्राप्त करने और जब तक किसानों को फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य ,खेती में लगने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र दवाइयां बीज खाद से जीएसटी समाप्त की जाए, किसान सम्मान निधि बढ़ोतरी की जाए, भारतीय किसान संघ ने जसपुर और काशीपुर में बैठ कर करके अधिक से अधिक लोगों को 18 दिसंबर कि रात्रि में ट्रेनों से कूच करने का निर्णय लिया है, इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवर पाल सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमान नवनीत मिश्रा जी प्रदेश मंत्री बहन चंद्रकला चौहान जी जिलाध्यक्ष श्रीमान कृष्ण कांदा तिवारी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ तूफानी युवा जिला संयोजक कृष्ण सिंह काशीपुर नगर संयोजक अजय चौहान जी भूपेंद्र शर्मा जी सोनू कुमार जी सरदार हरजीत सिंह कपिल शर्मा जी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए, और संगठन मजबूत करते हुए दिल्ली प्रदर्सन को सफल बनाने का निर्णय लिया इससे पूर्व काशीपुर विकासखंड के बरखेड़ा पांडे में नया संपर्क किया गया, जिसमें शिव मंदिर पर एक बैठक का आयोजन किया गया और दिल्ली को भारी संख्या में ट्रेन द्वारा कूच करने का निर्णय लिया, इस अवसर पर सचिन कुमार महात्मा जी ओम प्रकाश दास राजवीर सिंह रोहित कुमार रंजीत सिंह शांति प्रसाद कुलमीत सिंह भूपेंद्र शर्मा सहित दर्जन लोगों ने बैठक में भाग लिया,