19 दिसंबर 2022 किसान गर्जना रैली को सफल बनाने के उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

देहरादून,हम तो चल पड़े तुम भी चल पढ़ो 19 दिसंबर 2022 किसान गर्जना रैली को सफल बनाने के उद्देश्य उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान सोनपाल जी की उपस्थिति में संपन्न हुई ,जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी और संचालन श्रीमान प्रदेश महामंत्री चौधरी कंवर पाल सिंह ने किया,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी ,प्रदेश मंत्री बहन चंद्रकला चौहान ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मास्टर नकली राम जी, रुद्रप्रयाग जिला के संयोजक श्रीमान धूम सिंह राणा जी, देहरादून जिला के जिला अध्यक्ष श्रीमान मास्टर द्वारिका चौहान जी सहित अनेक प्रदेश और कार्यसमिति के सदस्यों जिला मंत्री जंक्शन सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिल्ली 19 दिसंबर 2022 किसान गर्जना रैली रामलीला मैदान में दिल्ली में देहरादून जनपद से 500, हरिद्वार जनपद से 1000, उधम सिंह नगर से 250 और उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग नैनीताल चमोली टिहरी सहित दर्जनों जनपदों के कार्यकर्ता ट्रेनों, से बसों से, मेटाडोर से तथा निजी गाड़ियों द्वारा 18 दिसंबर की रात्रि में दिल्ली के लिए कूच करेंगे, और किसान को फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य के लिए महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी तथा जीएम सरसों, जीएम कपास ,जीएम बैंगन किसी भी कीमत पर भारत का किसान स्वीकार नहीं करेगा ,गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में अगर बाद में चीनी मिल भुगतान नहीं करता तो ब्याज सहित भुगतान के लिए कानून, बेमौसम बारिश अथवा कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो  नष्ट फसल का तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए, इस अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान सोनपाल जी ने कहा एक दिसंबर को प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता होगी और 10 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की जाएगी, श्रीमान सतपाल राणा जी को प्रांत रैली प्रमुख घोषित किया गया, देहरादून के लिए जिला अध्यक्ष मास्टर द्वारका चौहान, जिला रैली प्रमुख और जिला कोषाध्यक्ष बदल काला वाहन प्रमुख हो गए, हरिद्वार के लिए मास्टर नकली राम, जिला रैली प्रमुख ,उनके सहयोगी जिला मंत्री यशपाल सिंह जिला अध्यक्ष राकेश उर्फ राज सिंह वाहन प्रमुख, उनके सहयोगी राकेश चौधरी उधम सिंह नगर के लिए जिला अध्यक्ष कृष्ण कांधा तिवारी वाहन प्रमुख, और रैली प्रमुख प्रदेश मंत्री बहन चंद्रकला चौहान जी,1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ग्राम जागरण अभियान चला जाएगा हर गांव में रैली निकालकर सोनू को दिल्ली जाने के लिए जागरूक किया जाएगा,

इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि प्रदेश जिला विकासखंड के सभी पदाधिकारी अपने अपने गांव की दिल्ली जाने वालों की चिंता करेंगे, जिस पदाधिकारी के गांव की जितनी अधिक संख्या हो जाएगी संगठन उतना ही मजबूत हो जाएगा, मैं थाना तहसील बिजली गन्ना समिति कि समस्या का समाधान घर बैठे नहीं होगा, हमको संघर्ष करना होगा,