उपनिदेशक सूचना/ नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद डॉ.नितिन उपाध्याय ने रुस के फ़िल्म निर्माताओं के दल से मुलाकात की

देहरादून,गोवा में आयोजित 53वें #International_Film_Festival_of_India
में आज उपनिदेशक सूचना/ नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद डॉ.नितिन उपाध्याय ने रुस के फ़िल्म निर्माताओं के दल से मुलाकात कर उन्हें #Uttarakhand की नीतियों और शूटिंग लोकेशन की जानकारी दी। रुस के फ़िल्म निर्माताओं ने उत्तराखण्ड की शूटिंग लोकेशन की सराहना की और शीघ्र ही राज्य भ्रमण करने की इच्छा व्यक्ति की। कुछ निर्माताओं ने औली के स्कीइंग स्लोप में भी रुचि दिखायी व उन्होंने मुख्य रूप से सह -निर्माण (को प्रोडक्शन) हेतु बातचीत की।
डॉ उपाध्याय में बताया कि केंद्र सरकार के फ़िल्म फैसिलिटेशन ऑफिस के माध्यम से विदेशी फ़िल्म निर्माता शूटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में Roskino और फिल्म्स इन मॉस्को से जुड़े निर्माता शामिल थे।

NFDC India

Film Bazaar

Ministry of Information & Broadcasting, Government of India

#filmfestival2022
#NFDC
#nfdcindia
#IFFI53
#FFO