अपर मुख्य सचिव वित्त श्री आनन्द बर्द्धन ने  सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 83वीं बैठक ली

देहरादून,अपर मुख्य सचिव वित्त श्री आनन्द बर्द्धन ने  सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 83वीं बैठक ली एवं दिसम्बर माह के अन्त तक सभी बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित ऋणों के लक्ष्य को 75 प्रतिशत तक प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को पीएम स्वनिधि के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों का 30 नवम्बर तक निस्तारण का लक्ष्य और केन्द्र एवं राज्य की एमएसएमई से सम्बन्धित ऋण योजनाओं में ओवरलैपिंग का परीक्षण करा रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बैंकों में एनपीए की वृद्धि को रोकने तथा बैंकिग को सस्टेनबल बनाने हेतु सभी विभागों से सहयोग एवं सार्थक प्रयास की अपेक्षा की है। बैठक में सचिव कृषि श्री बी वी आर सी पुरूषोतम, अपर सचिव श्री सी रविशंकर, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई श्रीमती लता विश्वनाथन, एसएलबीसी संयोजक श्री दिग्बिजय सिंह रावत तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी व बैंक अधिकारी उपस्थित थे।