देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पंतद्वीप मैदान पंहुचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप-2022 का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथ सांकेतिक रुप से कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेलकर देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि खिलाडियों के बीच उन्हे गौरव की अनुभूति होती है। केन्द्र व राज्य सरकार निरंतर खेल प्रेमियों के लिए कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांवों में छुपी खेल प्रतिभा को मंच देने का कार्य कर रही है। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी जो अभाव के कारण अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उनके लिए प्रदेश सरकार समर्पण भाव से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुप में विकसित किया जा रहा है। गाँवों में युवा सेहतमंद रहें इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री मदन कौशिक, श्री आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविद्र पुरी महाराज, हरिद्वार महापौर अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पंतद्वीप मैदान पंहुचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर...