परिजनों की डांट से घर से नाराज होकर चली नाबालिक बालिकाएं, परिजन हुए परेशान
थाना थराली पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
कर्णप्रयाग, 06/11/2022 को ग्राम कोटड़ा देवाल से 2 नाबालिक लड़कियां उम्र क्रमश: 16 व 15 वर्ष सुबह प्रात: 06 बजे घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गयी थी। परिजनों द्वारा काफी ढूंढखोज के बाद जब नाबालिकों के सम्बन्ध में कोई लाभप्रद सूचना ना मिली तो रात्रि करीब 08 बजे चौकी देवाल में सूचना दी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मु0अ0सं0 35/2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा उक्त मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में तत्काल प्रभारी निरीक्षक थराली को गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल से लोकेशन प्राप्त की गयी तो लोकेशन पंती व मींग गधेरे के बीच प्राप्ति हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर सघन अभियान चलाया गया। प्राप्त देहरादून जाने वाली बस को चैक किया गया तो दोनों लड़कियां अपने चेहरे पर मास्क लगाए बैठी थी। दोनों की फोटो से मिलान किया गया तो वही दोनों नाबालिक लड़कियां थी। दोनों को चौकी लाकर घर से जाने का कारण पूछा तो अपने माता-पिता द्वारा बेवजह डांटना,मारना के कारण बिना बताए जाना बताया गया और देहरादून में नौकरी करने के बारे में बताया। इसके पश्चाच उक्त बालिकाओं को 12 घंटे से भी कम समय में बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से कोई अप्रिय घटना घटित होने से बच गयी। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा थाना थराली
2- उप0नि0 अनिल बिंजोला चौकी प्रभारी नारायणबगड़
3- उप0नि0 दिनेश पंवार चौकी प्रभारी देवाल
4- कां0 दीपक नेगी
5- कां0 अशोक
6- कां0 चन्दन नागरकोटी सर्विलांस सेल
7- कां0 राजेन्द्र रावत सर्विलांस सेल
#UttarakhandPolice #garhwalrange #chamolipolice #recovery