कर्णप्रयाग,कर्णप्रयाग पुलिस ने गुमशुदा बालिका को ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द,
परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही को सराहा 29/10/2022 को वादी के द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गयी कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र – 19 वर्ष है – 29/10/2022 को समय 10.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में गुमशुदगी क्रमाँक – 06/2022 धारा – 365 भादवि0 बनाम अज्ञात (मानव गुमशुदगी) पंजीकृत किया गया । श्रीमान क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग को टीम गठित कर बालिका को शीघ्र तलाशने हेतु निर्देशित किया गया। गुमशुदा की तलाश हेतु वरिष्ठ उप0नि0 देवेन्द्र पंत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, लोगों से जानकारी जुटाकर अथक प्रयास से गुमशुदा बालिका को ऋषिकेश जनपद देहरादून से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर बालिका द्वारा अपने घर से नौकरी करने हेतु जाना बताया गया । बरामद गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिये गुमशुदा के माता-पिता द्वारा प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा भी कर्णप्रयाग पुलिस की सराहना की गयी।
पुलिस टीम –
1- व0उ0नि0 देवेन्द्र पन्त कोतवाली कर्णप्रयाग ।
2-का0 231 ना0 पु0 भारत सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग
3- का0 114 ना0 पु0 दीवान सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
#UttarakhandPolice #garhwalrange #chamolipolice #recovery