विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नलकूप खंड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

 

देहरादून,विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में नलकूप खंड व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में निर्माणधीन एवं भविष्य में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

विधायक ने इस दौरान नलकूप खंड के अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत शंकरपुर में स्वीकृत नलकूप निर्माण कार्य को तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वही विधायक ने बताया कि ग्राम जस्सोवाला और भगवानपुर जुलो में सिंचाई नलकूप निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित करने हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित सचिव को आवश्यक आदेश भी निर्गत किए हैं।

बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड के अधिकारियों से भी विधायक ने क्षेत्र में प्रगतिशील निर्माण कार्यों की जानकारी ली। विधायक ने अधिकारियो को विधानसभा सहसपुर के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को को सुधारने व नए निर्माण कार्यों से संबंधित प्राकलन तैयार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिन निर्माण कार्यों की विशेष चर्चा रही उनमें *कैरन फैक्ट्री से कंडोली की ओर जाने वाला मार्ग, थान गांव – नुनियास गांव मार्ग, मिसरास पट्टी मार्ग, अगली खड्ड दुधई मोटर मार्ग, नगर पंचायत सेलाकुई के आंतरिक मार्ग, होरावाला मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला की और जाने वाला मार्ग, भाऊवाला – डूंगा – नंदा की चौकी मोटर मार्ग, नंदा की चौकी से किमी 16 व 25 में दो लेन में चौड़ीकरण व सुधारीकरण, रामपुर कैंचीवाला मार्ग में रामखली नाले पर पुल निर्माण, बिधौली – कंडोली पुल जो जर्जर अवस्था में उसका सुधारीकरण आदि व अन्य निर्माण कार्य शामिल रहे*

बैठक में नलकूप खंड से अधिशासी अभियंता जयवीर सिंह नेगी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता महेंद्र चौहान, व लोक निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, ईई राजेश कुमार , सहायक अभियंता मोहम्मद आमिर, सहायक अभियंता नीरज कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता शक्ति आर्य, ए ए ई मदन मोहन जोशी, ए ए ई विनीत सैनी, ए ए ई ऊषा भंडारी, कनिष्ठ अभियंता अंजना डिमरी आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।