लक्सर,लक्सर चीनी मिल गन्ना सहकारी समिति के सुपरवाइजर का भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बेसिक कोटा घटाये जाने पर घेराव किया, गन्ना समिति के सचिव के आश्वासन के बाद भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं शांत हुए।
भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील की गांव अकोढा खुर्द में देसी गाय के पूजन के लिए एकत्र हो रहे थे, सूचना मिली कि सहकारी गन्ना समिति के सचिव जय कुमार जी गांव में किसानों का बेसिक कोटा बताने के लिए आए हुए हैं, तभी भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह और विकास खंड के अध्यक्ष गोरख सिंह तथा संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा के नेतृत्व में सुपरवाइजर के पास पहुंचे और बेसिक कोटा घटाने की शिकायत को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने लक्सर चीनी मिल गन्ना सहकारी समिति के सुपरवाइजर का घेराव किया,
किसानों का कहना है कि प्रतिवर्ष बेसिक कोटा घट रहा है ,जबकि प्रभाव से लोग अपना बेसिक कोटा सांठगांठ करके बढवा लेते हैं, किसानों का कहना है की प्रतिवर्ष सहकारी समिति लक्सर द्वारा 12 सप्ताह का एक कैलेंडर तैयार किया जाता है, जिसमें हर सप्ताह हर किसान के बराबर पर्ची लगते हैं, किंतु 6 कैलेंडरो तक ही चीनी मिल चल पाता है ,उधर किसानों का गन्ना समाप्त होने के कगार पर होता है ,जबकि किसान को पहले किसानों को ज्यादा गन्ना प्रर्चीयो आवश्यकता होती है, उस समय गन्ना पर्ची नहीं मिल पाती गेहूं बोने के लिए किसान को खेत खाली करना होता है, तब किसान प्राइवेट क्रेशर पर पौने दामों पर गन्ना बेचता है और जब किसान करेशरो पर गन्ना डाल देता है तो उसका बेसिक कोटा अपने आप कम हो जाता है ,जो बाद के छह कैलेंडर की पर्चीया शून्य हो जाती हैं, जिसे कारण किसान का प्रतिवर्ष बेसिक कोटा घटता चला जाता है, भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह कि 3 वर्ष पूर्व 42 प्रर्चीया थी जो घटते घटते इस वर्ष 20 रह गई ,यही हाल गांव के सभी छोटे छोटे किसानों का है, प्रभावशाली व्यक्ति गन्ना समिति से सांठगांठ करके अपनी प्रर्चीया बढवा लेते हैं, जब गन्ना समिति के सचिव सूरज प्रकाश फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने किसानों की समस्या को मानने से इनकार कर दिया, जिस कारण भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने गन्ना सचिव को खूब सुनाई और प्रदर्शन की चेतावनी देकर फोन काट दिया, इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा सिमर पाल, ब्रह्मपाल, बंटी ,कंवर सिंह ,अनुज, सनातन राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार ,रणवीर सिंह अभिषेक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे