मेयर गौरव गोयल ने बंद पड़ी ऊपरी गंग नहर के घाटों पर नगर निगम टीम के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम की टीम के साथ गंग नहर स्थित श्री बाल्मीकि एवं श्री रविदास घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं डेंगू की दवाई का छिड़काव किया।दशहरे के अवसर पर ऊपरी गंग नहर के बंद किए जाने के उपरांत गंग नहर में रुके हुए पानी में डेंगू के मच्छर होने की आशंका तथा नगर व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू की बीमारी से बचाव के लिए आज से शुरू किए गए अभियान में मेयर गौरव गोयल ने घाटों की सफाई तथा डेंगू की दवाई का छिड़काव किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि गणेशपुर पुल से लेकर सोलानी पार्क के मध्य गंग नहर किनारों पर दीपावली पर्व तक यह अभियान जारी रहेगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए घाटों की सफाई तथा डेंगू की दवाई का छिड़काव किया जाना बड़ा आवश्यक है।उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम लगातार इस अभियान को चला रही है,जिससे कि नगर में डेंगू का प्रकोप ना बढ़े एवं आने वाले त्योहारों के अवसर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,सफाई निरीक्षक मनसा नेगी,घनश्याम बिरला,रवि बिरला आदि ने सफाई अभियान में भाग लिया।