विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज ग्राम पंचायत हरियावाला कला, ग्राम पंचायत बड़ोवाला, ग्राम पंचायत भाऊवाला, और ग्राम पंचायत भगवानपुर जुलो में पेयजल संबंधित समस्याओं के समाधान व निराकरण के संबंध में उत्तराखंड जल सं स्थानके अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।

उक्त सभी ग्रामपंचायतों में ग्रामवासियों के द्वारा विधायक के सामने पेयजल संबंधित समस्याएं रखी गई। जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने मौके पर ही जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक पेयजल समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की क्षेत्र में जनता पेयजल आपूर्ति से काफी परेशान है। पेयजल योजनाओं पर काम जल्द से जल्द खत्म करें। टैंकर निर्माण, पाइपलाइन विस्तारीकरण, मोटर अधिस्थापना, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन सुधारीकरण आदि कार्य शीघ्रतशीघ्र संपन्न कर जनता को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिशील पेयजल योजना के कार्य में तेजी लाते हुए इस बात का भी ध्यान रखे की क्षेत्रों में पेयजल की कमी न हो इसके आवश्यक प्रबंध किए जाए।

बैठक जल संस्थान के अधिकारियों में SE नमित रमोला, ईई केसी पैन्यूली, एई भगत सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठेत एवं प्रबोध कुमार, कनिष्ठ अभियंता विवेक कुमार समेत हरियवाला कला में ग्राम प्रधान रजनी देवी, पूर्व प्रधान अशोक नेगी, बीडीसी संदीप धनई, मनोज धीमान, बडोवाला में ग्राम प्रधान सुमित वर्मा, तनुज शर्मा, पवन नेगी, दीपक ठाकुर, भाउवाला और भगवानपुर में जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, ग्राम प्रधान रमा थापा विनोद थापा,प्रेम सिंह नेगी, यशु नेगी, रश्मि तोमर, राजेंद्र पुंडीर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।