देहरादून ,भारत सरकार आयुष मंत्रालय की पहल पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी एवं परिसर निदेशक डॉ डी पी पैन्यूली के निर्देशन में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय की टीम अंगीकृत गांव कुँवावाला में लगातार निःशुल्क केम्प करती रही है इस बार पुष्य नक्षत्र के दिन लगभग 100 से अधिक बच्चों को स्वर्णविन्दु प्राशन कराया गया।आयुर्वेद को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस ग्रास रूट लेवल के कार्य के लिये आयुर्वेद विश्वविद्यालय हररावाला मुख्य परिसर की टीम निरंतर प्रयासरत है। किसको स्थानीय व्यक्तियों समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज का कार्यक्रम डॉक्टर नवीन जोशी के निर्देशन में डॉ डीसी पांडे, डॉक्टर वत्ससला बहुगुणा, विवेक तिवारी फार्मासिस्ट, डॉ सुनील पांडेय, डॉ राजीव कुरेले, एवं बी.ए.एम.एस. के छात्र छात्राओं इंटर्न चिकित्सालय स्टाफ ने सक्रियता से प्रतिभाग किया।
#ghargharayurved
#hargharayurved
#ministryofayush