देहरादून 16 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी ने कल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के विभिन्न सेवा कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता का अनुरोध किया है । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुशार, पार्टी का उद्देश्य है बेहद सादगी व सद्भावना से प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, विचारों, सिद्धान्तों व कृतित्व को विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के मध्य लेकर जाना । जे पी नड़ड़ा के निर्देशों व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मार्गदर्शन में कल 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले इस पखवाड़े में प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल जैसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
मनवीर सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय नेत्रत्व के निर्देशों पर सभी पार्टी पदाधिकारी, सरकार के सभी मंत्री, दायित्वधारी, सांसद, विधायक, समेत समस्त जन प्रतिनिधि सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों में रचनात्मक सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर इस बार भी उनकी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में परिलक्षित सेवा व गरीब कल्याण की भावना के सेवा पखवाड़े में अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है । इस दौरान पार्टी की कोशिश रहेगी सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ किर्यान्वहित सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना |
उन्होने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि “सेवा पखवाड़ा-17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2022” को विभिन्न सेवा व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा । इसके अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों में कल यानि 17 सितम्बर को विकास कार्यों प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसके तहत मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जो नमो एप पर डिजिटल प्रारूप में भी मौजूद रहेगी, इसी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जी के जनकल्याणकारी कार्यों व प्रशासनिक कार्यों पर आधारित मोदी@सपने हुए साकार व इसी तरह की अन्य पुस्तकों के स्टाल लगाए जाएँगे, 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी को जनसहयोग से 1.5 शुभकामना पत्र पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजने का कार्य किया जाएगा । इसके बाद 19-20 सितम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे जिन्हें नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष तौर पर आयोजित किए जाएंगे, 21-22 सितम्बर को वृक्षारोपण अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर अधिकाधिक पीपल के वृक्षों को लगाने तथा उनके पालक के रूप में कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा ताकि यह वृक्ष वृद्धि कर सकें। इसके अतिरिक्त 23 सितम्बर को नौलों, धारों, जलस्रोतों के पूजन का कार्यक्रम जल संरक्षण के तहत होगा। 24 सितम्बर को 6 महापौरों के संरक्षण में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तथा मन की बात कार्यक्रम संख्या की दृष्टि से बड़े पैमाने पर अयोजित किये जायेंगे। तदोपरांत 27 सितम्बर को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित करना, 28 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण तथा बूस्टर डोज पर जनजागरण करना, 29-30 को विविधता में एकता उत्सव आयोजित करना जिसमें विभिन्न प्रांतों के लोग अपने पारंरिक परिवेश में भाग लेंगे। इसी के साथ एक अक्टूबर को वोकल फार लोकल कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा होगी जिनमें उत्तराखंड का फल वेणु, बद्री घी, शहद तथा अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल है। 2 अक्टूबर को गोष्ठी आयोजित की जाएंगी तथा हम सब मिलकर खादी की खरीदारी और जनता को भी खादी को लेकर प्रेरित करेंगे।
मनवीर चौहान ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों को बेहतर व प्रतियोग्यात्मक करने के उद्देश्य से इनके विडियो व जानकारी को सोशल मीडिया व नमो एप पर भी साझा किया जाएगा, जिसमें से देश के 10 व प्रदेश के 3 श्रेष्ठ जिलों को कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वहन के लिए सम्मानित भी किया जाएगा । इसमें हमारी कोशिश होगी, देश के 10 शीर्ष जनपदों में उत्तराखंड का भी एक नाम शामिल हो ।
मनवीर सिंह चौहान