‘प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी का किया जोरदार स्वागत’
देहरादून, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को राजभवन में महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट कर्नल गुरमीत सिंह ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत , शिक्षा सचिव रविनाथ रमन आईएएस, और तमाम शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश के सर्वोच्च शैक्षिक सम्मान ‘शैलेश मटियानी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जिसमें राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर प्रधानाचार्य को सम्मानित किया था। जब 6 सितंबर को प्रधानाचार्य जी विद्यालय पहुंचे तो सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी का जोरदार स्वागत किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आलोक बिजल्वाण ने कहा कि पुरस्कार से विद्यालय की प्रतिष्ठा में भी चार चांद लगे हैं । श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर ऐसे विद्यालयों की श्रेणी में आ गया है जिसके प्रधानाचार्य को प्रदेश का सर्वोच्च शैक्षिक सम्मान महामहिम राज्यपाल के द्वारा प्रदान किया गया है । जो विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, और छात्र छात्राओं के साथ साथ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है । पीटीए अध्यक्ष इस्लामुद्दीन, कोषाध्यक्ष मंगाई ने भी प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र सैनी को सम्मानित होने पर विद्यालय पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य ने अपने अथक प्रयासों से विद्यालय को प्रगति के ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है जिस कारण उन्हें पुरस्कृत किया जाना विद्यालय के लिए बेहद खुशी की बात है।