हरिद्वार,किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पकवाड़ा 2 सितंबर 2022 भारतीय किसान संघ के उत्तराखंड प्रदेश प्रशासनिक कार्यालय रामलीला भवन हरिद्वार में हल का पूजन करके भगवान बलराम जयंती मनाई ,इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि चीनी मिलों को अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में चलाया जाए क्योंकि 20 वर्षों पहले किसान के पास सामान्य गन्ना होता था फिर भी नहीं मिले दीपावली से पहले चलाई जाती थी जबकि आज हर किसान के पास अर्ली गन्ना है फिर भी चीनी मिलें नवंबर में चलाई जाती है जिसे कारण खेतों से गन्ना खाली न होने के कारण गेहूं की बुवाई में देरी होती हैं और जिसका गेहूं का उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है और किसान की पैदावार घट जाती हैं समय से गन्ना नहीं निकलने के कारण काफी किसानों के खेत गेहूं की बुवाई के बिना खाली रह जाते हैं जो किसान के लिए आर्थिक संकट पैदा कर देता है उन्होंने गन्ना मूल्य को ₹400 प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की संगठन मंत्री श्री राणा ने गायों में लंम्पी रोग के कारण काफी गायों की मृत्यु हो चुकी है जांच कराकर किसानों को गायों का मुआवजा दिया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में पशु डॉक्टरों को भेजकर कैंप लगाए जाएं ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य हेतु कैंप लगाया जाए भारतीय किसान संघ मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे-फूटे संपर्क मार्ग की शीघ्र मरम्मत की जाए, क्योंकि चुनाव के दौरान लंबे चौड़े वादे किए जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का हाल-चाल पूछने कोई नहीं, अतः मंत्रियों और सांसदों को विधायकों को ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी समस्या जानने और समाधान के लिए रात्रि प्रवास किए जाएं ,जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हाथों-हाथ किया जा सके, इस अवसर पर राघव चौधरी श्रवण कुमार ठाकुर भगवान सिंह श्रीमती बसंती उपाध्याय देवी चंद्रा देवी हेमंतो देवी अमित कुमार अंकित चौहान सचिन कुमार मोनू कोरी सोनू कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,
Home AGRICULTURE NEWS मंत्रियों और सांसदों को विधायकों को ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी समस्या जानने...