हरिद्वार,भूमिहीन को रोजी-रोटी गांव को उद्योग मिले सस्ती शिक्षा पूर्ण सुरक्षा बेकार हो को काम मिले सस्ती बिजली लागत कम हो कृषि यंत्रों के दाम घटे लागत जोड़ो तब कीमत दो , भारतीय किसान संघ कि समाज के प्रति और शासन प्रशासन के प्रति सही सोच है विरासत में सोच है ,भगवान बलराम जयंती किसान दिवस भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी को केंद्र सरकार राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में घोषित करें और सार्वजनिक अवकाश घोषित करें ,ताकि देश के किसानों का कृषि देवता भगवान बलराम के प्रति श्रद्धा समर्पण बढे , किसान भगवान बलराम के मार्ग का अनुसरण करें और रासायनिक खादों का बहिष्कार कर के देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती काे किसानाे काे अपना चाहिए विचार भारतीय किसान संघ की संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के पीली पड़ाव पूर्व पीलीभीतर गांव में किसान दिवस के मौके पर देशी हल के पूजन के अवसर पर रखें और किसानों से हर परिवार में देसी गाय पालने का आग्रह किया ,
इसके बाद संगठन मंत्री श्री राणा प्रेम निवास कांगड़ी स्थित चौधरी देवेंद्र सिंह तोमर के प्रेम निवास मैं हल् का पूजन किया,
इस अवसर पर यादराम सिंह, मनोज कुमार ,कपिल कुमार ,देवेंद्र कुमार ,घासीराम ,सत्येंद्र ,सतपाल सिंह ,नरेंद्र कुमार, सुरेश नेगी, सुनील कुमार, , नितिन कुमार ,भुवन चंद्र ,श्रीमती काजल देवी ,श्रीमती विनीता देवी ,राजा सुमित कुमार सहित सैकड़ों महिला-पुरुष नवयुवको ने हल पूजन में विधि विधान से हल्दी रोली चावल का तिलक करके पुष्प और जल अर्पित किए ,उन्होंने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया