उधम सिंह नगर, केंद्रीय अधिकारी प्रवास का चौथा दिन केंद्रीय अधिकारी के प्रवास योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के परिवार पर बहन शविता मोर ने उधम सिंह नगर की जिला बैठक फौजी मठ कोटा में ,झंडा लगाकर किसान गीत से प्रारंभ की, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी ,और संचालन जिला मंत्री जितेंद्र कुमार ने किया, इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर साहिब, प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवर पाल सिंह ,प्रदेश मंत्री बहन चंद्रकला चौहान और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, महिला प्रमुख विमलेश यादव ,जैविक प्रमुख विमला देवी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत मिश्रा जी, प्रदेश संरक्षक डॉ डीएन मिश्रा की उपस्थिति मैं केंद्रीय प्रभारी उत्तराखंड प्रवास पर सविता मोर बहन सविता मोर पूर्ण कॉलिंक सिरौली स्थापना दिवस से चर्चा प्रारंभ की ,वृक्षारोपण कितने स्थानों पर कितना हुआ ,संगठन विस्तार के लिए जिले की कार्य समिति के सभी लोगों ने कृपाल सिंह ने 5 गांव बहन चंद्रकला ने 2 गांव नवनीत मिश्रा ने 2 गांव जिला अध्यक्ष कृष्णकांधा तिवारी 2 गांव जितेंद्र सिंह 2 गांव खटीमा विकासखंड में हरिराम है गांव मोहित सिंह 3 गांव राकेश राय 3 गांव सरदार जोगिंदर सिंह 1 गांव सभी ने अस्थाई बनाने के लिए संकल्प लिया के हम संगठन को मजबूत करेंगे केंद्रीय अधिकारी ने जिला कृषि विज्ञान केंद्र और विकासखंड के कृषि विभाग में संपर्क करके जिले के लोगों से आग्रह किया कि वे किसान संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी करें और जिला कृषि विज्ञान केंद्रों के जिला कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके गांव में उनके प्रवास सुनिश्चित करें अधिकारियों से संपर्क करके उनकी जानकारी की जाए कि किसान संबंधी कौन-कौन सी योजना उनका किसानों को क्या लाभ हो रहा है किसान संघ के माध्यम से गांव गांव किसान गोष्ठी कराई जाए ताकि आम लोगों को किसान संघ की जानकारी हो और जब किसान संघ के माध्यम से लोगों को कोई रोजगार मिलेगा खेती में लाभ मिलेगा उसकी आवश्यकता पूरी होगी तो समाज की शान से से जुड़ेगा और किसान संघ मजबूत होगा जैसे मधुमक्खी पालन मछली पालन भेड़ पालन मुर्गा पालन जिसमें स्वरोजगार योजना के अंतर्गत समाज को लाभ होगा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान डबराल जी ने संगठन मजबूत होने के कारणों पर जिले के लोगों से सुझाव मांगे जिसमें प्रदेश महामंत्री श्रीमान कुंवर पाल सिंह ने कहा कि लोग दायित्व का निर्वाह नहीं कर पा रहे उसके लिए सानुक रूप से हम कार्यकर्ताओं के पास जाएं उनके दायित्व के बारे में चर्चा करें क्योंकि दायित्व सामूहिक रूप से उपस्थित होने पर ही दिया गया था ,वह दायित्व का पालन करें इसके लिए आग्रह किया जाए ,किसी ने राजनीति के कारण गायत्री निर्वाह करने में असमर्थ क्योंकि राजनीति में लोग जल्दी चले जाते हैं, लेकिन केंद्रीय अधिकारी ने कहा कि जब तक हम कमजोर रहेंगे कार्यकर्ता हमसे जुड़ा नहीं रहेगा जैसे जैसे हम संगठन मजबूत करेंगे तो कार्यकर्ता कहीं नहीं जाएगा किसान संघ में ही काम करेगा मन से काम करेगा आत्मविश्वास के साथ काम करेगा चाहे गुजरात हो महाराष्ट्र हो मध्यप्रदेश में हो संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है ,उत्तराखंड में भी मजबूती से आगे बढ़ेगा सिर्फ हमारे मन में आत्मविश्वास स्वयं मजबूत करना होगा और आगे बढ़ना होगा, 2 सितंबर किसान दिवस हुआ बलराम जयंती पर हर घर में किसान संघ का झंडा 15 अगस्त हर घर में तिरंगा झंडा आजादी के अमृत महोत्सव पर हम हर घर में हर मोहल्ले में हर गली में तिरंगा झंडा और 2 सितंबर को किसान संघ का झंडा हर घर पर लगाएंगे, 23 दिसंबर को दिल्ली में रामलीला मैदान में किसान संघ द्वारा लाभकारी मूल्य मांग को लेकर के दिया जाने वाला प्रस्तावित धरना प्रदर्शन जिले से 1000 लोग के दिल्ली जाने की योजना बनाई गई, हरगांव से 15 कितना पीस पीस पीस पीस लोग निकाले जाएंगे और ट्रेनों से कूच करेंगे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाएंगे ,बैठक में हरे राम सरदार जोगिंदर सिंह विमलेश मोहन गुप्ता लालबाबू मोहित कुमार जितेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया