नई दिल्ली ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया।प्रदेश में विधिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि पिछले 5 सालों में विधिक अधिकारियों के पदों की संख्या 230 से बढाकर 299 की गई है, वर्तमान में 271 न्यायाधीश काम कर रहे हैं, जल्द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का संचालन शुरू हो जाएगा । मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिलों में विशेष किशोर पुलिस इकाई की स्थापना की है। प्रदेश में 02 वाणिज्यिक न्यायालय शुरू कर दिए गये हैं। सभी ज़िलों में मोबाइल कोर्ट वैन की व्यवस्था की गई है, जिससे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही अंकित की जा रही है।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में...