देहरादून ,विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने उत्तराखण्ड जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ₹ 205.48 लाख की लागत से स्वीकृत जाटोवाला (नलकूप) पेयजल योजना व ₹ 96.72 लाख की लागत से स्वीकृत तिपरपुर एवं पीरवाला पेयजल योजना का सभी क्षेत्रवासियो एवं जनप्रतिनिधियों संग विधिवत पूजार्चन कर शिलान्यास किया।
उक्त पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र की लगभग 4000 जनसंख्या लाभान्वित होगी। विधायक ने कहा की विधानसभा सहसपुर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वे सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने पहले भी जनहित में काम किए थे और आगे भी करते रहेंगे। विधायक ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को समय से पूर्व उक्त योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्रवासियो को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकें और सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें।
इस शुभ् अवसर जल भाजपा शिवालिक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद कश्यप , रवि कश्यप , बहादुर कश्यप , जगपाल चौधरी , राजेंद्र , वीरपाल् चौधरी , शुभम कंडवाल , वसीम , साजिद अली, मेहरबान , हारून, बबलू तोमर , रविन्द्र तोमर आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।