फरीदाबाद ।भारतीय ग्राहक पंचायत के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन भाजपा विधायक दीपक मंगला ने उद्घाटन सत्र का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता रावल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सी बी रावल ने की। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के तीन दिवसीय अधिवेशन में पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न मुद्दों पर लगातार तीन सत्रों में मंथन किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई साह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सैनी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस, राष्ट्रीय महासचिव अरुण राव देशपांडे, तथा जयंत भाई कठेरिया आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भिड़े के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल रही आर्थिक नीतियों और ग्राहकों के हितों पर गहन चिंतन किया गया।
शुक्रवार को अधिवेशन के दूसरे दिन का उद्घाटन सत्र का शुभारंभ भाजपा विधायक दीपक मंगला के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जैन एवं प्रदेश इकाई द्वारा कार्यक्रम में पधारे तमाम अतिथियों का पटका और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात स्कूली छात्रों द्वारा वंदना चरैवेति चरैवेति के द्वारा कार्यक्रम को सौंदर्य प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट करते हुए बताया कि कार्यक्रम में संघ दृष्टि से 37 राज्यों के ढाई सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं । यह सभी कार्यकर्ता देश के कोने कोने से आए हैं जो अपने अपने क्षेत्रों में ग्राहकों के जन जागरण के कार्य में तन मन धन से निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं ।
इस अवसर पर रावल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सी बी रावल का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सभी सुविधाओं से युक्त सुंदर स्थान उपलब्ध कराया।
मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा विधायक दीपक मंगला ने कहा की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देश का एकमात्र और अनूठा संगठन है जो ग्राहकों के हित के लिए लगभग 48 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं एक ग्राहक होने के साथ-साथ एक व्यापारी भी हूं इसलिए मैं सभी प्रकार की समस्याओं और कठिनाइयों से भी भली-भांति रूबरू हूँ, आजादी के 70 वर्ष होने के बावजूद भी हमारे यहां व्यवस्था में इतनी खामियां हैं कि जिन्हें दूर किया जाना बहुत जरूरी है ।
इसके लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा किए जा रहे कार्यों के मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं और आभार प्रकट करता हूं कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से जुड़े हुए हजारों-लाखों लोग बड़ी मेहनत के साथ अपने मिशन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार का एक प्रतिनिधि होने के नाते कह सकता हूं कि पिछले वर्षों की तुलना में ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा करने में काफी बदलाव हुआ है। उम्मीद करता हूँ कि आने वाले दिनों में और बेहतर काम होगा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारियों का कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र की प्रस्तावना के रूप में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई साह ने बताया की 1980 के दशक में ग्राहकों के चारों ओर शोषण और व्यवस्थाओं को देखते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सरीखे संगठन की आवश्यकता महसूस होने पर स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हुए 1974 में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना की गई।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देशभर में जिला स्तर पर और कहीं-कहीं खंड स्तर तक कार्यशील है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रयासों से देश में कई कानूनों में बदलाव किया गया और कई नए कानून भी बनाए गए हैं। किसी भी वस्तु के ऊपर एमआरपी लिखना अनिवार्य किया गया यह भी देश को भारतीय ग्राहक पंचायत की देन है, रेरा कानून बनाया गया यह भी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रयासों का ही प्रतिफल है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शुरू से ही कहती है कि एमआरपी के साथ साथ किसी भी वस्तु के लागत मूल्य भी वस्तु के ऊपर अंकित होनी चाहिए ताकि खरीदार ग्राहक को पता हो कि जिस वस्तु को मैं खरीद रहा हूं उसकी वास्तविक कीमत या उसकी लागत कितनी है। जिससे की ग्राहक को पता चल सके कि खरीदे गए सामान पर निर्माता होलसेलर तथा रिटेल विक्रेता तक अलग-अलग हाथों में गुजरने के बाद कितना प्रॉफिट लिया गया है।
स्वागत एवं उद्घाटन सत्र का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ जिसकी प्रस्तुति सुकृति गुप्ता ग्रुप के द्वारा की गई। सत्र के समापन से पूर्व मुख्य अतिथि दीपक मंगला के हाथों सीबी रावल संस्थान से जुड़े हुए तमाम एडमिनिस्ट्रेटिव पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए बच्चों का पटका एवं समृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया वहीं मुख्य अतिथि दीपक मंगला तथा चेयरमैन सीबी रावल को भी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पटका देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ प्रचारक श्रीरामचंद्र स्वाई , दुर्गा प्रसाद सैनी ,अरुण राव देशपांडे, जयंत भाई कथीरिया, कार्यालय प्रबंधक ज्ञान शंकर त्रिपाठी, अशोक त्रिवेदी, शरद राव कसरेकर, सूर्यकांत शपाठक, विवेकानंद, सुनील जैन ,भगवती प्रसाद शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, कमलघोष दस्तीदार, जयप्रकाश पाटिल, गजानंद पांडे , राजू भाई रावल,नादिक दत्तात्रेय, प्रमोद पांडे ,एमएन सुंदर, मेहताब सिंह, अशोक कुमार गर्ग ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। वॉइस ऑफ फरीदाबाद