समझदार नागरिक की सूझबूझ और खानपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

समझदार नागरिक की सूझबूझ और
खानपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
🔹बस इसी कारण एक नन्हीं बच्ची सही सलामत अपने घर जा पाई

हरिद्वार जनपद हरिद्वार पुलिस की  त्वरित कार्रवाई करके एक नन्ही बच्ची को सही सलामत उसके घर पहुंचाया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खानपुर   निवासी विनय और अंकुर अपने-अपने निजी काम से घर से निकले ही थे की इन सज्जन को रास्ते में रोते बिलखते एक बच्ची (~ 4 वर्ष)दिख गई। शायद कुछ लोग होते तो उसका रोना इग्नोर कर अपने गंतव्य को चल देते।

पर एक समझदार नागरिक की परिभाषा को सार्थक करते इन दोनों युवाओं द्वारा पहले तो उस बच्ची का नाम पूछा गया। सफलता नहीं मिलने पर लगातार रोती बच्ची को किसी तरह मनाकर तुरंत खानपुर पुलिस थाने ले आए ताकि उसके परिजनों का पता चल सके।

फिर क्या अपनी कुशल कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले SO खानपुर संजीव थपलियाल द्वारा वायरलेस से सभी थाना/चौकी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, मंदिरों/मस्जिदों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लगातार उक्त बच्ची की सूचना आमजन तक पहुंचाई गई।

इनसब के कारण कुछ घंटो की “सही दिशा में की गई मेहनत” से उक्त बच्ची के परिजनों (पिता व दादी) का पता चला। थाना खानपुर में एक-दूसरे को देखकर दोनों बहुत खुश हुए और बच्ची दौड़कर खुशी से चीखते हुए अपनी दादी से लिपट गई।

खानपुर पुलिस टीम की ईमानदारी से की गई सफल मेहनत से अब सभी खुश हैं

पुलिस टीम–
SI लक्ष्मण दत्त जोशी
महिला कॉन्स्टेबल रितु
कॉन्स्टेबल अरविंद व संजय चौहान