स्कोडा ऑटो इंडिया ने उत्तर भारत में अपनी पहुंच का किया विस्तार

स्कोडा ऑटो इंडिया ने उत्तर भारत में अपनी पहुंच का किया विस्तार
देहरादून। स्कोडा ऑटो इंडिया ने उत्तर भारत के बाजार में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार कर अपने विकास की कहानी को आगे बढ़ाया है। इसके नतीजे के तौर पर उत्तर भारत में कस्टमर टचपॉइंट्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। 2019 में उत्तर भारत में कस्टमर टचपॉइंट्स की संख्या 25 थी, जो 2021 में बढ़कर 51 तक पहुंच गई। इसके अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया ने शहरी सेंटर्स में अपने आधार का काफी ठोस तरीके से विस्तार करते हुए 127 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। 2019 में कंपनी का दायरा 15 शहरों तक फैला था, जो 2022 में 34 शहरों तक हो गया।   इस क्षेत्र में यह बढ़ोतरी स्कोडा ऑटो इंडिया की 2.0 रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत कंपनी ने न सिर्फ नए प्लेटफॉर्म और नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए, बल्कि भारत में स्कोडा इंडिया के कई शहरों में कस्टमर टचपाइंट्स की संख्या बढ़ाकर उपभोक्ताओं तक कंपनी की नजदीकी पहुंच सुनिश्चित की है। उत्तर भारत में  डीलर नेटवर्क के तेजी से विस्तार करने के नतीजे के तौर पर कंपनी के कारोबार में 173 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कार निर्माता कंपनी ने अब सोलन, देहरादून, बरेली, कानपुर, प्रयागराज और कोटा  समेत अन्य शहरों में उपभोक्ताओं को भरपूर सुविधा देने के लिए कस्टमर टच पॉइंट्स खोले हैं। आने वाले महीनों में स्कोडा ऑटो इंडिया अमृतसर, मुरादाबाद, वाराणसी और रुड़की आदि शहरों में अपने कस्टमर टच पॉइंट्स खोलेगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने उत्तरी भारत में उपभोक्ता संपर्क केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी पर कहा कि अब हमारी प्रमुख प्राथमिकता अपने नेटवर्क का विस्तार करना और पूरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाकर अपने नेटवर्क को असरदार बनाना है। कंपनी का दक्षिणी और पश्चिमी भारत में विस्तार के बाद यह काफी सहज और स्वाभाविक था कि कंपनी के विकास की कहानी में उत्तरी भारत भी शामिल हो। कंपनी ने काफी तरक्की की है, हालांकि यह अभी शुरुआत है और आने वाले दिनों में कंपनी से उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं और बढ़ने की उम्मीद है।